ऋषिकेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने आज परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए श्रेष्ठ उत्तराखंड (श्रेष्ठ भारत) न्यूज चैनल का शुभारम्भ किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, प्रधानमंत्री मोदी के “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। एक भारत श्रेष्ठ भारत में उत्तराखंड की भूमिका भी अहम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को निवेश का हब बनाए जाने पर कार्य चल रहा है, जिसके लिए राज्य में दिसबंर माह में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। इसके अंतर्गत लन्दन, दिल्ली, दुबई, अबू धाबी सहित चेन्नई में रोड शो कर 65 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए जा चुके हैं।
इस इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से हम उत्तराखंड में निवेश के क्षेत्र में एक ऐसा वातावरण विकसित करना चाहते हैं, जो भविष्य में देवभूमि को श्रेष्ठ राज्य बनाने के हमारे संकल्प को पूर्ण करने में सार्थक सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने स्वयं आदि कैलास और जागेश्वर धाम पहुँचकर धार्मिक पर्यटन को नई दिशा प्रदान की है। राज्य सरकार प्रदेश में विभिन्न नए स्थानों को चिन्हित कर उन्हें न्यू टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित कर रही है।
इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाई, परमार्थ निकेतन के प्रमुख चिदानंद जी सरस्वती महाराज, डीजी सूचना  बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, एसएसपी श्वेता चौबे, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed