देहरादून-बीज और पौधों के खरीद में करोड़ों के भ्रटाचार के साथ साथ नैनीताल हाईकोर्ट ने निलंबित पूर्व उद्यान निदेशक डॉ हरमिंदर बावेजा के सभी मामलों में सीबीआई की जांच के आदेश दे दिए है जिससे बावेजा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में 11 अक्टूबर को सुनवाई पूरी हो गई थी, लेकिन चीफ जस्टिस विपिन सांघी व जस्टिस राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाईकोर्ट की बेंच ने आज इस मामले पर सीबीआई जांच का आदेश देते हुए फैसला सुनाया है।