नगर निगम क्षेत्र आरकेडिया वार्ड 92 के निवासियों के माध्यम से प्राप्त क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने वार्ड 92 के कृष्णा विहार में पेयजल निगम, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, और लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वार्ड 92 के सभी जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहें।

इस दौरान सभी क्षेत्रवासियों के द्वारा कृष्णा विहार समेत वार्ड 92 की विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। क्षेत्रवासियों के द्वारा सड़क निर्माण, पाइप लाइन लीकेज, पेयजल आपूर्ति, लो वोल्टेज, सिंचाई संबंधी आदि विभिन्न समस्याएं इस दौरान रखी गई, जिसका संज्ञान लेकर विधायक ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने अधिकारियों से समस्याओं के तत्काल निस्तारण करने को कहा। किसी भी प्रकार को लापरवाही होने पर संबंधित विभाग स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शक्ति सिंह, कनिष्ठ अभियंता मान सिंह, पेयजल निगम के सहायक अभियंता अनंत भदोला, विद्युत वितरण खण्ड मोहनपुर के सहायक अभियंता कमल सिंह, कनिष्ठ अभियान रंजीत सिंह, लघु सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता सोनू कुमार आदि विभागीय अधिकारियों समेत मंडल अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष तारेश्वरी भंडारी, एचपी पुरोहित, दिनेश ध्यानी, जयवीर राणा, अरुण भट्ट आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed