हरिद्वार- नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड आयुर्वेद विश्व विद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति एवं परिसर निदेशक गुरुकुल – प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत युवा छात्र छात्राओं को जोडने के लिए परिसर में सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र छात्रों के द्वारा विशाल मानव श्रृखंला बनाई गई ।

इस मानव श्रृंखला में प्रो० अवधेश मिश्रा, प्रो०मीनारानी आहूजा के नेतृत्व में सभी लोगों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली एवं समाज को नशे प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया। तदोपरांत गुरुकुल परिसर के सभागार में डॉ. राजीव कुमार द्वारा नशे के विरूद्ध सारगर्भित व्याख्यान भी दिया गया। व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन डा०राजीव कुरेले (सदस्य-एंटी ड्रग सेल गुरुकुल परिसर) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान/एंटी ड्रग सेल उत्तराखंड आयुर्वेद विश्व विद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार के अध्यक्ष प्रो० -अवधेश मिश्रा, राहुल तिवारी जी (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी), हरीश चन्द्र गुप्ता (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी), डाॅ अजय प्रताप चौहान, प्रोफेसर बिपिनकुमार पांडेय, डॉक्टर विपिन अरोड़ा, डॉ शीतल वर्मा,डॉक्टर अदिति, डॉ शिखा, डॉ देवेश शुक्ला, डा०मयंक भट्टकोटी , डाॅ. संगीता शिक्षक एवं चिकित्सकों आदि एवं बीएएमएस एवं पीजी शोधार्थी छात्र-छात्राएं, कार्यालय स्टाफ की सक्रिय प्रतिबद्धता रही । कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन डा० गरिमा (गुरुकुल परिसर नोडल अधिकारी-नशा मुक्त अभियान) द्वारा किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed