विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत “विकसित भारत संकल्प यात्रा”, मन की बात कार्यक्रम, एवं बूथ सशक्तिकरण अभियान के विषयों के संबंध में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सुद्धोवाला मंडल, शिवालिक ग्रामीण मंडल और शिवालिक नगर मंडल में जाकर मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा व क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की।

तीनों मंडलों में कार्यक्रम की शुरुआत विधायक एवं मंडल पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। सभी ने इस दौरान मां भारती, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

विधायक ने बैठकों को संबोधित करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के बारे में सभी को अवगत कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) पर इस यात्रा का शुभारंभ किया था जो कि 26 जनवरी 2024 तक चलेगी।

विधायक ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा एक बहुत बड़ा अभियान है, जिसमे सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें केंद्र सरकार देश के हर गांव जाएगी, तथा हर लाभार्थी से संपर्क करेगी। इसके अलावा जो क्षेत्र के जो भाई-बहन अब तक सरकार की योजनाओं से वंचित हैं, भारत सरकार घर-घर जाकर उनका हक उन्हें प्रदान करेगी।

इस यात्रा के अंतर्गत राज्यों में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, गरीब कल्याण योजना, उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप योजना आदि 17 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से लक्षित लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना है!

इसके अलावा विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं से रविवार को प्रसारित होने वाली मन की बात को अधिक से अधिक संख्या में सुनने के लिए भी कहा। साथ ही बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूत करने का आह्वाहन किया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष पिंकी देवी, सुरेश उनियाल, दर्शन रावत, जिला उपाध्यक्ष दयानंद जोशी, महामंत्री संदीप धनई, रवि कश्यप, संजय दत्त भट्ट, धर्मपाल बिष्ट, मदन सिंह, अनिल नौटियाल, रमेश सैनी, पार्षद बीना रतूड़ी, सुखबीर बुटोला, एचपी पुरोहित, जयवीर राणा, बहादुर कश्यप, विनोद कश्यप, दिनेश ध्यानी आदि एवं मंडल के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed