उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, के गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में रन फार आयुर्वेदा प्रतियोगिता का आयोजन। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आठवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में गुरुकुल परिसर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ की श्रृंखला के अंतर्गत प्रतियोगिता रन फार आयुर्वेद कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की संयोजक प्रो. मीना आहूजा के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में बीएएमएस स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र – छात्राओं , शिक्षकों, कर्मचारियों द्वारा अति उत्साह से प्रतिभाग किया गया।
इस प्रतियोगिता में छात्रों में प्रथम स्थान भव्य गोयल, द्वितीय स्थान विनय काला, तृतीय स्थान धर्मेन्द्र ने तथा छात्राओं में प्रथम स्थान शालिनी सिंह,द्वितीय स्थान आयुषी प्रियाल और तृतीय स्थान नैनसी सागवान ने प्राप्त किया। शिक्षक संवर्ग में प्रथम स्थान डा. देवेश गोयल एवं डा. अदिति, द्वितीय स्थान प्रो. दिनेश गोयल एवं डा. शीतल वर्मा कर्मचारी संवर्ग में प्रथम रोहित एवं द्वितीय अंकित कुमार रहे। इसके अतिरिक्त पेंटिग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, श्रीधान्य (मिलेटस) व्यंजन प्रतियोगिता, जागरूकता शिविर, रोगियों हेतु चिकित्सा कैंप आदि कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धन्वंतरि जयंती के दिन प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का संचालन क्रीडा अध्यक्ष डा. मयंक भटकोटी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. गिर्राज प्रसाद गर्ग, प्रो. उत्तम कुमार शर्मा, प्रो. विपिन कुमार पांडेय, प्रो. अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ. विपिन अरोड़ा, डॉ. शिखा पांडेय, डॉ. गरिमा, प्रशासनिक अधिकारी राहुल तिवारी, हरीश गुप्ता, वित्त अधिकारी पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।