रुड़की।तृतीय लावारिस अस्थि विसर्जन यात्रा,सोलानी नदी शमशान घाट से गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार को रवाना हुई,जो इमली रोड से मेन बाजार,चौक बाजार,अनाज मंडी,बीटी गंज,सिविल लाइन मलकपुर चुंगी से होकर गुजरी।इस दौरान बड़ी संख्या में नगर वासियों ने अस्थि कलश यात्रा पर पुष्पांजलि अर्पित की।सोलानी नदी शमशान घाट समिति के संरक्षक एवं निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने सौ के लगभग इन अज्ञात लोगों की इकट्ठा की गई अस्थियों को अपने श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि इन सभी अज्ञात लोगों की हिंदू धार्मिक परंपराओं के अनुरूप अंतिम संस्कार किया गया है और समिति द्वारा इन्हें पूर्ण विधि-विधान से हरिद्वार में मां गंगा में विसर्जन किया जाएगा।अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता सुरक्षा परिषद उत्तराखंड के राज्य सचिव मनोज वर्मा,समिति के अध्यक्ष ठाकुर मंगल सिंह तथा समाजसेवी ईश्वरलाल शास्त्री ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के कामना की।उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष सैंकड़ों की संख्या में अज्ञात दिवंगतों की अस्थियों को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उसका संस्कार किया जाना तथा उनको गंगा में प्रवाहित किया जाना बेहद पूण्य का कार्य है।इस अवसर पर पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा,धर्मपाल जाटव,पंडित राकेश शर्मा,कमल स्नेही,रितेश भटनागर,आशीष वर्मा, रजनीश गोयल पत्रकार,दीपक कुमार मिलन व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed